नेतरहाट स्कूल है देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक, लातेहार में बोले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

Governor Santosh Gangwar Latehar Visit: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन नेतरहाट आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि नेतरहाट स्कूल न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक है. यहां के विद्यार्थियों ने देश-विदेश में विद्यालय और झारखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपनी गौरवशाली परंपरा को निरंतर बनाए रखेगा.

By Guru Swarup Mishra | June 23, 2025 5:24 PM

Governor Santosh Gangwar Latehar Visit: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को नेतरहाट आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया. इस दौरान राज्यपाल ने विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया. उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं सहित विभिन्न शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली. राज्यपाल को विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां, अनुशासन, शिक्षण पद्धति तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए किए जा रहे नवाचारों से अवगत कराया. राज्यपाल ने कहा कि नेतरहाट स्कूल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक है.

देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे यहां के विद्यार्थी-राज्यपाल


राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यालय की समृद्ध शैक्षणिक परंपरा, अनुशासित वातावरण तथा प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त परिसर की सराहना की. उन्होंने कहा कि नेतरहाट विद्यालय न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक है. यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों ने देश-विदेश में विद्यालय और झारखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपनी गौरवशाली परंपरा को निरंतर बनाए रखेगा.

राज्यपाल ने नाशपाती बागान का भी किया भ्रमण


राज्यपाल ने नेतरहाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी अवलोकन किया. उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं, उपलब्ध दवाओं तथा स्थानीय निवासियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. राज्यपाल ने नेतरहाट क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ में फैले नाशपाती बागान का भ्रमण किया. उन्हें जानकारी दी गई कि यहां नट किस्म की नाशपाती भी हैं, जो अपने स्वाद एवं गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं. नेतरहाट में विशेष वाहन से राज्यपाल ने पूरे नाशपाती बागान का भ्रमण किया. इस दौरान लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने नाशपाती बागान के संबंध में राज्यपाल को पूरी जानकारी दी.

मौके पर ये थे उपस्थित


मौके पर मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला परिवहन पदाधिकारी सरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं: टाटा स्टील के MD टीवी नरेंद्रन से मिले MP कालीचरण मुंडा, पलायन रोकने के लिए दिया ये प्रस्ताव