लोकतंत्र को कमजोर कर रही सरकार, बिना दलीय आधार चुनाव बर्दाश्त नहीं
लोकतंत्र को कमजोर कर रही सरकार, बिना दलीय आधार चुनाव बर्दाश्त नहीं
लातेहार ़ भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. नगर अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की चुनाव नीतियों के विरुद्ध हुंकार भरी. भाजपा नेताओं ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि आगामी नगर निकाय चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और दलीय आधार पर इवीएम के माध्यम से कराये जायें. धरना के समापन पर राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र नगर प्रशासक को सौंपा गया. लोकतंत्र की मजबूती के लिए दलीय चुनाव अनिवार्य : पंकज सिंह : धरना को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी है, क्योंकि इसका सीधा जुड़ाव आम जनता की बुनियादी समस्याओं से होता है. उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जान-बूझकर चुनाव को लेकर भ्रम की स्थिति बनाये हुए है. बिना दलीय आधार के चुनाव कराना लोकतंत्र को कमजोर करने की एक सोची-समझी साजिश है. यदि राज्य सरकार इस मांग को अनदेखा करती है, तो भाजपा आने वाले समय में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. पारदर्शिता पर जोर : पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना समय की मांग है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार टालमटोल की नीति अपना रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है. जनादेश को सही रूप में सामने लाने के लिए निष्पक्ष चुनाव प्रणाली अपनाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि नगर निकायों का सीधा संबंध आम जनता की मूलभूत समस्याओं से होता है, ऐसे में जनादेश को सही रूप में सामने लाने के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य है. जनसमस्याओं के समाधान का रास्ता : जिला सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय ने कहा कि शहर की साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और सड़क जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान तभी संभव है जब जनप्रतिनिधियों का चुनाव दलीय आधार पर हो. दलीय पहचान होने से जवाबदेही तय होती है और विकास कार्यों को गति मिलती है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव दलीय आधार पर होने से लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द हो सकता है. राज्यपाल के नाम सौंपा मांग पत्र : धरना-प्रदर्शन के बाद भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर प्रशासक से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र सौंपते हुए बैलेट पेपर के बजाय इवीएम से मतदान कराने और दलीय आधार पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया बहाल करने की जोरदार वकालत की. प्रदर्शन में शामिल लोग : इस मौके पर राजधानी प्रसाद यादव, सीतामणी तिर्की, राकेश दूबे, अमलेश सिंह, विशाल चंद्र साहू, वंशी यादव, आशा देवी, अनील सिंह, पवन कुमार, विष्णु गुप्ता, उत्तम प्रसाद, अश्विनी सिंह, आंनद सिंह, अमर विश्वकर्मा, पंकज यादव, मनोज प्रसाद समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
