दीपावली में मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की धूमधाम से की गयी पूजा
दीपावली में मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की धूमधाम से की गयी पूजा
बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में सोमवार की रात मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा धूमधाम से की गयी. दीपोत्सव का त्योहार मनाया गया. चमातू गांव में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. दीपावली को लेकर बाजार में रौनक दिखी. खरीदारी को लेकर काफी भीड़ रही. लोगों ने अपने-अपने घरों में साफ-सफाई के बाद आकर्षक लाइट, मिट्टी के दीये व रंगोली बनाकर सजाया. परंपरा के मुताबिक घरौंदा बनाकर उसकी पूजा की गयी. देर रात तक आतिशबाजी होती रही. लोगों ने एक-दूसरे के घरों में जाकर दीपावली की बधाइयां दी. बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए बालूमाथ पुलिस ने शाम होते ही मेन रोड में नो इंट्री लगा दी थी. पुलिस वाहन भी गश्त लगाते नजर आयी. कई स्थानों पर लोग जुआ खेलते दिखे. खबर लिखे जाने तक कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरायी, बाल-बाल बचे लोग
चंदवा़ चंदवा-माल्हन-मैकलुस्कीगंज पथ पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. बिजली का खंभा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि किस्मत से कार सवार लोग बाल-बाल बच गये. घटना चंदवा थाना क्षेत्र के काली गांव के समीप की है. लोगों की माने तो उक्त कार सवार लोग मैक्लुस्कीगंज की ओर से नेतरहाट की ओर जा रहे थे. तभी अचानक उक्त स्थान पर कार अनियंत्रित हो गयी. चालक का संतुलन कार से हट गया. तेज गति से कार सड़क किनारे खंभे से जा टकरायी. कार सवार लोगों को हल्की चोंटे आयीं. उनका प्राथमिक उपचार मैकलुस्कीगंज के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. सूचना के बाद चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे से हटवाकर यातायात सुगम कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज गति के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है. उन्होंने प्रशासन से मार्ग पर गति नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
