फुलदेव उरांव ने फुटबॉल के विकास के लिए सराहनीय योगदान दिया था : प्रतुल
फुलदेव उरांव ने फुटबॉल के विकास के लिए सराहनीय योगदान दिया था : प्रतुल
चंदवा़ प्रखंड के जमीरा गांव में रविवार को स्व फुलदेव उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ़ इसका उद्घाटन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने फीता काटकर किया. श्री शाहदेव ने कहा कि स्व फुलदेव उरांव इस क्षेत्र के एक होनहार फुटबॉलर थे. उन्होंने पूरे जिले में फुटबॉल के लिए सराहनीय योगदान दिया. अपनी खेल प्रतिभा के कारण ही उनका चयन पुलिस की नौकरी के लिए हुआ था. उनके आकस्मिक निधन से फुटबॉल के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनके स्मृति में इस आयोजन के जरिये उनके योगदान को याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से क्षेत्र में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा, यही फुलदेव उरांव की भी सोच थी. उद्घाटन मैच वाइबीएन पतरातू व लकड़ा ब्रदर्स चंदवा के बीच खेला गया. इसमें पेनाल्टी शूट आउट में पतरातु की टीम विजय रही. दूसरा मैच महुआमिलान बनाम चटकपुर कुड़ू के बीच खेला गया. यह मैच भी पेनाल्टी शूट आउट में गया. कुड़ू की टीम विजय रही. इस दौरान स्व फुलदेव उरांव की पत्नी सीता देवी, रामपाल उरांव, लाल अजीत नाथ शाहदेव, राजकिशोर मुंडा, आशीष सिंह, अंकित उरांव, अजय यादव, अनुरोध कुजूर, कुलदेव उरांव, लाल दीपक नाथ शाहदेव, लाल रोहित नाथ शाहदेव समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
