सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती हर चौक-चौराहों पर की गयी है : एसपी

सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती हर चौक-चौराहों पर की गयी है : एसपी

By SHAILESH AMBASHTHA | October 18, 2025 9:31 PM

लातेहार ़ जिले में धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने स्वयं जिला मुख्यालय में मुख्य सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर के धर्मपुर स्थित बाइपास मोड़ के पास रांची से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को बाइपास होते हुए मेदनीनगर रवाना करने का निर्देश सदर थाना प्रभारी रामांकात गुप्ता को दिया है. जबकि मेदनीनगर से रांची जाने वाले वाहनों को थाना चौक से बाइपास होते हुए रवाना किया जा रहा है. शहर का निरीक्षण करने के बाद एसपी श्री गौरव ने कहा कि धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने में पुलिस पदाधिकारी के अलावा जवान लगे हुए हैं. ताकि शहर के लोग बाजार में सही तरीके से खरीदारी कर सकें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुलिस की तैनाती हर चौक-चौराहों पर की गयी है. किसी अनहोनी की सूचना लोग तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि तत्काल उस पर काबू पाया जा सके. उन्होंने बताया कि बैंक, एटीएम, प्रतिष्ठान और अन्य दुकानों की सुरक्षा को लेकर सभी जगह पुलिस को तैनात किया गया है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्र, थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता, पुअनि कुबेर प्रसाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है