चंदवा थाना के सामने गेहूं का निःशुल्क वितरण शुरू

चंदवा थाना के सामने गेहूं का निःशुल्क वितरण शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | October 21, 2025 9:06 PM

चंदवा़ छठ महापर्व को लेकर हर ओर उमंग दिखने लगा है. छठ के मनोरम गीत गूंजने लगे हैं. तैयारी को लेकर कई संस्था आगे आ रहे है. श्रीश्री 1008 छठ पूजा समिति थाना टोली व दुर्गा पूजा समिति थाना टोली के संयुक्त पहल पर इस वर्ष व्रतियों के लिए नि:शुल्क गेंहू वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है. समिति द्वारा इस वर्ष छठ व्रतियों को निःशुल्क गेहूं व खरना के लिए लागत मूल्य पर दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. समिति के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार से चंदवा थाना के ठीक सामने गेहूं वितरण कार्य शुरू किया गया. यह महापर्व के पूर्व तक प्रतिदिन पूर्वाह्न दस बजे से दिनभर जारी रहेगा. समिति के लोगों ने व्रतियों व श्रद्धालुओं से सेवा का मौका देने की अपील की है. बताया कि खरना के लिए आवश्यक दूध भी लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि किसी भी व्रती को पर्व की तैयारी में आर्थिक कठिनाई न हो. महुआडांड़ में हर्षोल्लास से मनी दीपावली

महुआडांड़. पूरे प्रखंड में दीपावली हर्ष, उल्लास और प्रकाश के साथ मनायी गयी. लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर आकर्षक सजावट किये. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. घरों में पारंपरिक तरीके से मिट्टी के दीये जलाये गये. बच्चों और बड़ों ने फुलझड़ियां और पटाखे फोड़कर पर्व का आनंद लिया. मिष्ठान भंडारों में मिठाइयों की काफी बिक्री हुई और लोग एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामना देते नजर आयें. पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद का वितरण कर सभी ने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान घरों में रंगोली सजाकर मां लक्ष्मी के स्वागत की परंपरा निभायी गयी. प्रखंड क्षेत्र में दीपावली पर्व उल्लास, भक्ति और सौहार्द्र से मनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है