चेकडैम निर्माण कार्य रोकने पर वन विभाग ने चार लोगों पर करायी प्राथमिकी
चेकडैम निर्माण कार्य रोकने पर वन विभाग ने चार लोगों पर करायी प्राथमिकी
गारू ़ पलामू व्याघ्र परियोजना के गारू पूर्वी वन क्षेत्र के परसापानी में वन विभाग द्वारा चेकडैम निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने जबरन रोक दिया. इसके बाद वन विभाग ने चार लोगों के खिलाफ छिपादोहर थाना में मामला दर्ज कराया है. रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बताया कि गत 18 दिसंबर को पूर्वी वन क्षेत्र के आरसी-02 के परसापानी के आरक्षित क्षेत्र में पक्का चेकडैम का निर्माण कार्य किया जा रहा था. इस दौरान दलदलिया तथा कारवाई गांव के कुछ ग्रामीणों ने बिना किसी कारण बताये निर्माण कार्य जबरन बंद करा दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में दलदलिया निवासी राजू उरांव, कारवाई निवासी अमिंता देवी, भुवनेश्वर सिंह तथा बसंती देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. रेंजर ने बताया कि परसापानी जंगल क्षेत्र में सरकारी योजना के तहत पक्का चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा था इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने यह कहते हुए कार्य बंद करा दिया कि पेसा कानून के तहत ग्रामसभा की सहमति नहीं ली गयी है. रेंजर ने स्पष्ट किया कि यह कार्य आरक्षित वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के हित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. पेसा कानून गांवों में होने वाले विकास कार्यों पर लागू होता है. जबकि इस मामले में सरकार की ओर से प्रतिबंधित वन क्षेत्र को लेकर पेसा कानून से संबंधित कोई निर्देश या पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में आकर पेसा कानून के नाम पर वन विभाग द्वारा किये जा रहे सरकारी कार्यों को रोकने का कार्य किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
