दूसरे दिन भी सीएमपीडीआइ को ग्रामीणों ने कोयला जांच करने से रोका
दूसरे दिन भी सीएमपीडीआइ को ग्रामीणों ने कोयला जांच करने से रोका
लातेहार ़ सदर प्रखंड के जालिम पंचायत के ग्रामीणों ने कोल ब्लॉक के सर्वे कर रही सीएमपीडीआइ कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ रहे ग्रामीणों ने जालिम पंचायत के गोवा गांव में बुधवार को एक बैठक की. इसमें जालिम और मोंगर गांव के जनप्रतिनिधि समेत कई ग्रामीण शामिल होकर कोयला सर्वे कार्य का विरोध किया. मंगलवार की सुबह सीएमपीडीआइ कर्मी सदर प्रखंड के गोवा गांव में कोयला जांच के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी मिलने पर गोवा गांव के ग्रामीण एकजुट हो कर जांच स्थल पर पहुंच गये और कोयला जांच कार्य को रूकवा दिया. इस बीच ग्रामीण और कर्मियों के बीच खूब बहस हुई. ग्रामीणों ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना और ग्रामसभा के अनुमोदन के उनके खेतों व भूमि पर जबरन कोयला जांच कार्य कराया जा रहा है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बाबूलाल उरांव, रामजन्म उरांव, राजेश ठाकुर व उमेश सिंह ने बताया कि कोयला जांच को ले कर गांव में न तो कोई ग्रामसभा आयोजित की गयी है और न ही रैयतों को जांच कार्य के बारे में कोई जानकारी दी गयी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीएमपीडीआइ के कर्मी अचानक गांव में बोरिंग मशीन लेकर पहुंच गये और मनमाने तरीके से भूमि पर जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के बिना हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि कोयला सर्वे का कार्य कराने से पहले जमीन के रैयतो की सहमति जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. मौके पर मुखिया सुनीता कुमारी, समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
