लाइन शिफ्टिंग ब्लॉक नहीं मिलने से नहीं हो रहा फुट ओवरब्रिज का निर्माण : अयूब
लाइन शिफ्टिंग ब्लॉक नहीं मिलने से नहीं हो रहा फुट ओवरब्रिज का निर्माण : अयूब
चंदवा़ कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान के अलावे माकपा के जिला सचिव रसीद मियां ने सोमवार को टोरी जंक्शन परिसर में अर्द्धनिर्मित फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का जायजा लिया. पंसस श्री खान ने कहा कि अब तक लाइन शिफ्टिंग ब्लॉक का कार्य नहीं हो पाया है. डीआरएम धनबाद ने पांच नंबर प्लेटफार्म के सात नंबर रेलवे लाइन को शिफ्ट करने का निर्देश स्थानीय रेल अधिकारियों को दिया है, पर इस निर्देश का पालन यहां नहीं हो रहा है. लापरवाह रेल अधिकारियों के कारण ही निर्माणाधीन टोरी फुट ओवरब्रिज का कार्य रूका है. टोरी जंक्शन व स्टेशन का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है. बताया कि स्टेशन के पश्चिम-दक्षिण दिशा में हाई स्कूल, काॅलेज, अस्पताल स्थित है. इसी दिशा से शुक्रबाजार आनेवाले पथ तक वर्ष 2023 में फुट ओवरब्रिज का कार्य शुरू किया गया था. एक वर्ष से यह निर्माण कार्य पुरी तरह ठप पड़ा है. रेलवे लाईन की सिफ्टिंग-ब्लॉक नहीं मिलने के कारण तथा गति शक्ति एजेंसी की धीमी गति के कारण निर्माणाधीन बंद पड़ा है. रोजाना सैंकड़ों रेलयात्री परेशान हो रहे है. धनबाद डीआरएम निरीक्षण के दौरान यात्री असुविधाओं को दूर करने का आश्वासन देते है, पर समस्या का निराकरण नहीं हो रहा. उन्होंने डीआरएम से पूरे मामले की जांच कर निर्रमाण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
