घर में लगी आग, बाइक समेत कई सामान जले
सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव में रविवार सुबह आठ बजे भुवनेश्वर भुइयां के घर में आग लग गयी. घटना में घर में रखी बाइक समेत अनाज, कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गये.
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव में रविवार सुबह आठ बजे भुवनेश्वर भुइयां के घर में आग लग गयी. घटना में घर में रखी बाइक समेत अनाज, कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गये. भुक्तभोगी के अनुसार परिवार के सभी लोग महुआ चुनने गये थे. इस दौरान गांव के लोगों से सूचना मिली कि घर में आग लग गयी है. जब तक वे लोग लौटे, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. घटना में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी,यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के बाद परिजन गमगीन हैं. घटना की सूचना मिलने पर उपप्रमुख राजकुमार प्रसाद मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की. उन्होंने हर संभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
