कांग्रेस पंचयात स्तरीय कमेटी का विस्तार
प्रखंड के परहाटोली गांव में रविवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महुआडांड़. प्रखंड के परहाटोली गांव में रविवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अभय मिंज एवं मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी ने संयुक्त रूप से की. मौके पर सर्वसम्मति से मॉरिस कुजूर को अध्यक्ष, ज्योतिष कुजूर व रशीद हजाम को उपाध्यक्ष व विनोद खलखो को महासचिव नियुक्त किया गया. इस दौरान पंचायत अध्यक्ष समेत पूरी पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर नवनियुक्त पंचायत महासचिव विनोद खलखो ने कहा कि गांव-गांव में कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है. मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव रामनरेश ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, कांग्रेस नेता शाहिद उर्फ भोलु, जमुना प्रसाद, कोमल किंडो, युवा कांग्रेस प्रखंड सचिव सफरुल अंसारी, परहाटोली पंचायत की मुखिया रीता खलखो, पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस महिला महासचिव निर्मला टोप्पो, जिशान अंसारी समेत परहाटोली पंचायत के सभी गांवों और बूथों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
