लंबित योजनाओं का शीघ्र करें निष्पादन: डीसी

जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी.

By ANUJ SINGH | March 20, 2025 8:35 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीसी ने इस दौरान छात्रवृत्ति व पोषाक योजना, वन पट्टा, भू–अर्जन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, पीएम-जनमन, सड़क निर्माण व मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के संचालन की जानकारी ली. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, पशु शेड निर्माण, समाज कल्याण, मनरेगा अंतर्गत कार्य करनेवाले मजदूरों के बकाया राशि का भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका व सहायिका के पदों पर भर्ती, भूमि मामले में लंबित मुआवजा भुगतान तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को लंबित सभी आवेदनों की जांच कर निष्पादन का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पोषाक एवं छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को समय पर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें. लंबित आवेदनों का भी निष्पादन हो. प्रधानमंत्री आवास योजना व बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी बीडीओ को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने और योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन करने व बाधाओं को दूर करने को कहा. मौके पर डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर प्रजेश कांत जेना, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है