लोकतंत्र के उत्सव में उमड़ा युवाओं का जोश, पदयात्रा व साइकिल रैली से जगायी जागरूकता

लोकतंत्र के उत्सव में उमड़ा युवाओं का जोश, पदयात्रा व साइकिल रैली से जगायी जागरूकता

लातेहार ़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ””मेरा युवा भारत लातेहार”” (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पदयात्रा और साइकिल रैली के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में युवाओं की निर्णायक भूमिका का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में 150 से अधिक युवाओं ने उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दर्ज करायी. नये मतदाताओं का सम्मान और संकल्प समारोह में मुख्य अतिथियों के संबोधन के बाद पहली बार मतदाता बने युवाओं का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया. उन्हें बैज और टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात उपस्थित सभी युवा प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी, इसमें उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा रखने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया. स्टेडियम से समाहरणालय तक निकली रैली : जागरूकता पदयात्रा सह साइकिल रैली का शुभारंभ लातेहार स्टेडियम से हुआ, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय परिसर में जाकर संपन्न हुई. साइकिल रैली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया. ये थे मौजूद : मौके पर एसडीओ अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, प्राचार्य दशरथ प्रसाद साहू और जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष कुमार, रबिंद्र सिंह व अंजना कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >