महुआडांड़ में हाथियों ने घरों को तोड़ा, फसलों को रौंदा
प्रखंड के अंतर्गत नेतरहाट वन क्षेत्र के करकट, केनाटोली व चुटिया गांव में हाथियों ने धावा बोला और मकान समेत अन्य समान को नुकसान पहुंचाया.
महुआडांड़. प्रखंड के अंतर्गत नेतरहाट वन क्षेत्र के करकट, केनाटोली व चुटिया गांव में हाथियों ने धावा बोला और मकान समेत अन्य समान को नुकसान पहुंचाया. केनाटोली के बसंती देवी (पति-बसंत बड़ाइक) ने बताया कि रात को हाथी ने घर को ध्वस्त कर दिया. वहीं एस्बेस्टर एवं घर के सामने केले के पेड़ को रौंद दिया. करकट के रमिया देवी ने बताया कि हाथियों ने घर तोड़ दिया और घर में 20 बोरे में रखे धान को चट कर गया. चुटिया गांव के मलार नगेशिया ने बताया कि 25 डिसमिल में लगे गेहूं की फसलों को नष्ट कर दिया. वनपाल कुंवर गंझू ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. हाथियों को छत्तीसगढ़ की ओर भगाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
