करनदाग गांव में हाथियों का उत्पात, धान खाये, आलू की फसल भी की बर्बाद

प्रखंड क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत करनदाग गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी

By VIKASH NATH | January 9, 2026 6:19 PM

हेरहंज. प्रखंड क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत करनदाग गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. हाथियों के झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने गांव में भारी तबाही मचायी. करनदाग गांव निवासी व्यास यादव के खलिहान में रखे बोरियों में बंद करीब 15 क्विंटल धान को हाथियों ने खाकर व छींटकर बर्बाद कर दिया. व्यास यादव ने बताया कि धान को बोरियों में भरकर सलैया लैम्प्स गोदाम बिक्री के लिये ले जाने की तैयारी थी. रात में ही जंगली हाथियों ने खलिहान में घुसकर धान को बर्बाद कर दिया. इसके अलावा हाथियों ने नरेश यादव व ललन यादव के आलू की फसल को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया. घटना के बाद गांव के लोग पूरी रात भय के साये में रहे. आक्रोशित भुक्तभोगी किसानों ने जिला प्रशासन व वन विभाग के लोगों से क्षति का आकलन कर शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने व भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है