जिला जूनियर वॉलीबॉल टीम गोड्डा रवाना
जिला जूनियर वॉलीबॉल टीम गोड्डा रवाना
लातेहार. झारखंड वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में गोड्डा जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वीं झारखंड राज्य बालक बालिका जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने लातेहार जिला बालक-बालिका टीम गोड्डा रवाना हुई. जिला वालीबाॅल एसोसिएशन के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि जिला जूनियर वॉलीबॉल टीम लातेहार से यात्री बस द्वारा रांची रवाना हुई, जहां से रांची गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस से गोड्डा जायेगी. गोड्डा में पांच से सात दिसंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. जिला जूनियर बालक टीम में कप्तान कन्हैया पांडेय, उप कप्तान अनुराग कुमार, आशुतोष कुमार ठाकुर, विवेक कुमार, सोनू कुमार, मो फैजान, रौनक दसौंधी, आकाश केरकेट्टा, सागर भुइयां, युवराज सिन्हा, अंशु राज कुजूर शामिल हैं. जिला जूनियर बालिका वॉलीबॉल टीम में कप्तान रजनी कुमारी, उप कप्तान आभा कुमारी, शिल्पा कुमारी, रिंकी कुमारी, सना आलिया, ईशा कुमारी, अनुराधा कुमारी और रिद्धिमा शामिल हैं. जिला वालीबाॅल एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य सह परी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर भरत प्रसाद गुप्ता ने बालक-बालिका वॉलीबॉल जिला टीम के खिलाड़ियों को केडीएम कंपनी का किट प्रदान किया. बीनगड़ा गांव से विद्युत ट्रांसफार्मर की चोरी लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत के बीनगड़ा गांव में चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली. उक्त घटना तीन दिसंबर की रात की है. गुरुवार को पंचायत की मुखिया राधा देवी द्वारा अनुशंसित एक आवेदन ग्रामीणों ने सदर थाना प्रभारी को सौंपा. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि तीन दिसंबर की रात करीब 12.30 बजे रामदयाल सिंह के घर के पास लगे 16 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरों ने चुरा लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के कारण पूरे गांव में अंधेरा छा गया है. घरेलू कामों के अलावा अन्य दैनिक काम और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय पहुंच कर मामले से अवगत कराया और शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की़ आवेदन सौंपने वालों में अनिता कुमारी, विनती देवी, उदय सिंह, शिवनाथ सिंह, विष्णु देव सिंह, कर्मी देवी, रूपम देवी, प्रमिला देवी, अवधेश सिंह, राजू सिंह समेत कई ग्रामीण शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
