यक्ष्मा मरीजों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को यक्ष्मा रोग से ग्रसित मरीजों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
बालूमाथ. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को यक्ष्मा रोग से ग्रसित मरीजों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ प्रकाश बड़ाइक व दंत चिकित्सक डॉ अलीशा टोप्पो ने मरीजों के बीच सामग्री वितरण किया. डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि वितरण किये गये अनाज में चना, गुड़, दाल, रिफाइंड समेत अन्य सामग्री उपलब्ध हैं. डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर अरविंद कुमार ने बताया कि यह खाद्य सामग्री महीने में एक बार दिये जाते हैं. यह छह माह तक मरीजों को लगातार दिया जायेगा. मौके पर स्वास्थ्यकर्मी मुकेश कुमार, एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, गुलाम कुरैशी, दिव्यांशु कुमार गुप्ता, दासनी देवी, हरि उरांव, निर्मल गंझू, विश्वनाथ उरांव, सुशील उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
