स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने व जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने व जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा
हेरहंज ़ प्रखंड कार्यालय भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार ने की. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष चर्चा हुई. निर्देश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य संस्थान में आवश्यक जांच सामग्री और जीवन रक्षक दवाएं हर हाल में उपलब्ध रहे. नियमित टीकाकरण और संस्थागत प्रसव को लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. सभी पर्यवेक्षिकाओं को प्रत्येक माह कम से कम पांच लाभुकों का मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम की खेती रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने की बात कही गयी. आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांच और दवा वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉग बाइट और स्नैक बाइट की दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने पर बल दिया. स्वास्थ्य उपकेंद्र सेरनदाग में भवन निर्माण के बावजूद उसका उपयोग नहीं होने की बात सामने आयी. भवन के रख-रखाव के लिए मिलने वाला फंड वर्ष 2023 से नहीं मिलने की बात भी सामने आयी. मौके पर चिकित्सा कर्मी, स्वास्थ्य कर्ती के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
