क्षत्रिय समाज को एकजुट करने पर विचार-विमर्श किया

क्षत्रिय समाज को एकजुट करने पर विचार-विमर्श किया

By SHAILESH AMBASHTHA | December 7, 2025 9:16 PM

चंदवा़ स्थानीय ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को क्षत्रिय गौरव एकता मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सरजू प्रसाद सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. आगामी 22 फरवरी को झारखंड राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय क्षत्रिय महासभा के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान आयोजन को भव्य बनाने को लेकर विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपने विचार रखे. समाज के विकास तथा एकजुटता पर चर्चा की. बैठक में लाल मोतीनाथ शाहदेव, लाल कौशलनाथ शाहदेव, लाल प्रदीपनाथ शाहदेव, पंकज सिंह, अनीता देवी, संतोषी देवी, लाल रंजननाथ सहदेव, शैलेश सिंह, आशीष सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, राजू सिंह एवं संतोष सिंह ने भी अपने विचार रखे. मौके पर अमरजीत सिंह, मोहर सिंह, ब्रजेश सिंह, सुनील सिंह, बबलू सिंह, आनंद सिंह, जय सिंह, विकास सिंह, त्रिपूंजय सिंह, मुकेश सिंह, गौतम सिंह समेत कई लोग उपस्थिति थे. लोकजन विकास मोर्चा ने बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनायी

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के चेताग पंचायत अंतर्गत ओल्हेपाट ग्राम में डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. लोकजन विकास मोर्चा के अध्यक्ष भुवनेश्वर लोहरा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी. ग्रामीणों को बाबा साहेब की जीवनी विस्तार पूर्वक बतायी गयी. पार्टी के लातेहार जिला अध्यक्ष सुनील लोहार ने ग्रामीणों से बाबा साहब आंबेडकर के दिखाये हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. कहा कि बाबा साहेब का एक कथन था शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो. मौके पर बलकेश्वर कुमार, रूपा देवी, प्रमिला देवी, मनीता देवी, सोमरी देवी, सुमन देवी, बनवारी राम, बुधराम उरांव, प्रकाश कुमार, रोहित लोहरा, प्रदीप लोहरा, अनिल लोहरा समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है