व्रतियों ने किया खरना अनुष्ठान, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज

व्रतियों ने किया खरना अनुष्ठान, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज

By SHAILESH AMBASHTHA | October 26, 2025 8:10 PM

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने अपने-अपने नजदीकी छठ घाट में स्नान कर सूर्य को नमन किया़ अपने-अपने घरों में पहुंचकर खरना महापर्व का आयोजन किया. प्रखंड मुख्यालय के आदर्शनगर छठ घाट पर छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना पर्व की तैयारी को लेकर काफी संख्या में छठ व्रतियों ने स्नान कर सूर्य की उपासना की़ इसके अलावा अन्य छठ घाटों में भी छठ व्रतियों ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद खीर भोजन खरना करने के बाद लोगों के बीच महाप्रसाद खीर का वितरण किया. लोगों ने काफी संख्या में एक-दूसरे के घरों में जाकर प्रसाद ग्रहण किया. सोमवार को छठ महापर्व के तीसरे दिन सूर्य के पहले अर्घ की तैयारी पूरे जोर-शोर से शुरू हो गयी है. स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह रविवार शाम अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय में कई घरों में पहुंच कर व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त कर खड़ना का प्रसाद ग्रहण किया. पूरे क्षेत्र में छठ के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. मस्जिद की छत ढलाई में चंदे के रूप में दिये पैसे और गहने

महुआडांड़. प्रखंड के लुरगुमी कला गांव में रविवार को तामीरे मस्जिद की छत की ढलाई का कार्य श्रद्धा और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ. अंजुमन कमेटी की ओर से लोगों को आमंत्रित कर सुबह सात बजे से ही ढलाई कार्य शुरू किया गया. इसमें प्रखंड समेत आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार नकद, सोना-चांदी के जेवर और अन्य रूप में चंदा देकर योगदान दिया. कई लोगों ने अपने मरहूम परिजनों के नाम से भी दान किया, ताकि उन्हें सवाब मिल सके. मौके पर हाफिज नूरूल होदा, हाफिज बरकतुल्लाह, मौलाना नौशाद रजा, कारी गुलाम अहमद रजा, हाजी अतहर कादरी, हाफिज नसीम अख्तर, मौलाना सऊद आलम मिस्बाही, मौलाना मुस्ताक अहमद, सदर अली अंसारी, रहमत अंसारी, नसीम अंसारी, अब्दुल जब्बार अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, इमरान अली, मजूल अंसारी, मजहर खान और सहाबुद्दीन खान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है