वार्ड सदस्य संघ की बैठक में अधिकार देने की मांग
प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में वार्ड सदस्य संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष राजबली यादव ने की.
By Prabhat Khabar News Desk |
February 26, 2025 7:44 PM
प्रतिनिधि
...
बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में वार्ड सदस्य संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष राजबली यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर चर्चा की गयी. मनरेगा व आवास योजना को लेकर विचार विमर्श किया गया. श्री यादव ने कहा कि योजना के फॉर्म में वार्ड सदस्य के हस्ताक्षर का कॉलम नहीं है. यह गलत है. जिला प्रशासन से संघ ने मांग की कि वार्ड सदस्य के लिए भी योजनाओं में एक हस्ताक्षर का कॉलम दिया जाये. बैठक में वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड कमेटी के चयन पर भी चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी व पांच सदस्यों के चयन करने का निर्णय लिया गया. प्रखंड कमेटी को यह जिम्मेदारी भी दी गई कि वे सभी पंचायत में पंचायत कमेटी का निर्माण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है