बारिश ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर मुआवजा की मांग

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने पिछले दिनों बारिश, आंधी व ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

By ANUJ SINGH | March 25, 2025 8:42 PM

चंदवा. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने पिछले दिनों बारिश, आंधी व ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. श्री खान ने कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की व आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी को इसे लेकर पत्र लिखा है. कहा है कि गत गुरुवार व शुक्रवार को बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हुआ है. टमाटर, लहसून, आलू, गेहूं, चना, राहड़, सरसों समेत अन्य सब्जियों पर असर पड़ा है. किसानों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. श्री खान ने सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है