धूमधाम से संघ का शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय

इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है

By DEEPAK | August 22, 2025 10:05 PM

चंदवा. इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है. संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर उत्सव की तैयारी जारी है. इसके निमित चंदवा में भी तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को स्थानीय खेल स्टेडियम परिसर स्थित संघ स्थान पर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता राजेश चंद्र पांडेय ने की. स्वयंसेवक नरेश प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन वर्ष 1925 में हुई थी. इस वर्ष दो अक्तूबर को विजयादशमी का त्योहार मनाया जायेगा. इसी दिन संघ स्थापना के सौवें वर्ष पर भव्य कार्यक्रम होंगे. बताया कि इस दिन पुराने व नये स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में पथ संचलन में हिस्सा लेंगे. इसके लिए सभी स्वयंसेवकों से अपील की जा रही है. स्वयं सेवकों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क किया जा रहा है. गणवेश बनवाने का काम अंतिम चरण में है. कहा कि इसके लिए सभी पंचायत में भी संपर्क अभियान जारी है. कार्यक्रम में पंचायत स्तर के भी स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे. विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन व पथ संचलन कार्यक्रम होंगे. रात में घरों में दीप भी जलायेंगे. मौके पर नरेंद्र अग्रवाल, रामवृक्ष चौधरी, महेंद्र अग्रवाल, डॉ अनिल, जयेश वरू, सौरभ कुमार मोहनीश कुमार, राकेश सिंह, रमण महतो, राहुल कुमार, नीतीश तिवारी, सुनील शर्मा, बबलू सोनी समेत बाल स्वयंसेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है