गोखलाबागी टोला में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, पुलिस कर रही है जांच

गोखलाबागी टोला में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, पुलिस कर रही है जांच

By SHAILESH AMBASHTHA | January 7, 2026 10:15 PM

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा पंचायत के गोखलाबागी टोला में बुधवार की सुबह करंज के पेड़ से फांसी के फंदे में लटका एक युवती का शव ग्रामीणों ने देखा. शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान रिंकी कुमारी (उम्र करीब 18 वर्ष), पिता धनलाल उर्फ धनपत उरांव (गोखलाबागी, डाढ़ा- बारियातू) के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि गोखलाबागी टोला में करंज के पेड़ पर एक शव फांसी के फंदे से लटका होने की सूचना मिली थी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. तब जाकर उसकी पहचान रिंकी कुमारी के रूप में की गयी. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है. घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है. फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या पर से पर्दा उठेगा. मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. सूचना पाकर पंसस जया देवी, मुखिया सुरेश उरांव मृतक के घर पहुंचे. परिजनों को ढांढ़स बंधाया. अचानक हुई घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक व चर्चा का माहौल बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है