जन शिकायत निवारण में डीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जिला समाहरणायल में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा.

By ANUJ SINGH | March 11, 2025 5:24 PM

लातेहार. जिला समाहरणायल में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनी एवं समाधान का आश्वासन दिया. जन शिकायत निवारण में कुल 15 आवेदन आये. इनमें मुख्य रूप से नियुक्ति, भूमि अधिग्रहण व मुआवजा से संबंधी जुड़े आवेदन थे. मौके पर कुछ आवेदकों की समस्याओं का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया. शेष आवेदकों की समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है