धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, पांच करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार

धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, पांच करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार

By SHAILESH AMBASHTHA | October 18, 2025 9:33 PM

चंदवा़ धनतेरस को लेकर शनिवार को चंदवा शहर के बाजार में रौनक दिखी. सुबह से ही बाजार में ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो गयी थी. देर रात तक खरीदार बाजार में जमे रहे. बाजार का आकलन माने तो यहां करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है. खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा. ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक, वाहन शोरूम से लेकर बर्तन व अन्य प्रतिष्ठान में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. चंदवा में सबसे अधिक बिक्री दुपहिया वाहनों की रही. हीरो, होंडा, बजाज व टीवीएस बाइक ग्राहकों को काफी भायी. जीएसटी कम होने का असर भी बाजार में दिखा. बाइक के अलावे पियाजियो ऑटो व मारुति शोरूम में भी वाहनों की बिक्री दर्ज की गयी है. वाहन विक्रेताओं की माने तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष वाहन बाजार काफी बेहतर रहा. सोना-चांदी के आभूषण खरीदनेवालों की भी भीड़ ज्वेलर्स की दुकानों पर रही. सोने-चांदी के सिक्के, अंगूठियां, चेन व अन्य आभूषण लोग लेते दिखे. इलेक्ट्रॉनिक दुकान में टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, किचन सेट आदि की खरीदारी करते लोग दिखे. त्योहार को लेकर हर ओर उमंग दिख रहा था. पटाखों की बिक्री भी जमकर हुई. विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव

महुआडांड़. प्रखंड के संत जेवियर्स ऐकेडीमी रामपुर में दीपावली को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली छात्राओं ने एक से एक बढ़कर रंगोली बनायी. संत जेवियर उच्च विद्यालय गोठगांव में दीपावली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए फूल, पत्तियां, चावल, दाल एवं अन्य प्राकृतिक वस्तुओं से अत्यंत सुंदर रंगोली बनायी. इस दौरान अल्पना प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. पूरे विद्यालय परिसर को दीपों से सजाकर आलोकित किया गया. दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों ने भगवान श्रीराम, माता सीता तथा लक्ष्मण जी की अयोध्या वापसी पर आधारित एक लघु नाटिका भी अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत की. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर खीस्टीना खलखो, फादर बलबीर टोप्पो समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है