श्रम कानूनों में बदलाव और मनरेगा की अनदेखी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी भाकपा माले : हलधर महतो

श्रम कानूनों में बदलाव और मनरेगा की अनदेखी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी भाकपा माले : हलधर महतो

By SHAILESH AMBASHTHA | January 6, 2026 10:07 PM

बरवाडीह़ भाकपा माले लातेहार जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक प्रखंड के बहेराटाड़ में जिला सचिव बिरजू राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसकी शुरुआत शहीद साथियों एवं दिवंगत महापुरुषों को एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद राज्य कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णयों से संबंधित सर्कुलर प्रस्तुत किया गया जिस पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि भाकपा माले के केंद्रीय पोलित ब्यूरो सदस्य सह पलामू प्रमंडल प्रभारी हलधर महतो ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार किसान, मजदूर और आदिवासी-मूलवासी समाज की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है. उन्होंने कहा कि श्रम कोड में बदलाव कर करोड़ों सरकारी एवं गैर-सरकारी मजदूरों को संकट में डाल दिया गया है. ग्रामीण मजदूरों की राय के बिना मनरेगा एक्ट को कमजोर किया गया तथा नये कानून लाकर ग्रामीणों के रोजगार के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है. उन्हाेंने आह्वान किया कि समय की मांग है कि पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए गांव-गांव में संघर्ष तेज किया जाये. जिला सचिव ने कहा गरीबों के हित में कानून लागू कराने के लिए ग्राम सभाओं को सशक्त बनाना आवश्यक है. उन्होंने 16 जनवरी को महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने की बात कही. बैठक में निर्णय लिया गया कि फरवरी माह तक पार्टी नवीनीकरण, लोकल कमेटी सम्मेलन तथा नये पार्टी सदस्यों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. मौके पर जिला कमेटी सदस्य राजेंद्र सिंह खरवार, कमलेश सिंह खरवार, मंजू देवी, रमेश प्रसाद, कृष्णा सिंह, धनेश्वर सिंह, गोपाल प्रसाद, संतोष सिंह, बेंजामिन कुजूर, नागेंद्र राम, मुनेश्वर सिंह, दुर्गा सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है