हाइवा की टक्कर से गाय की मौत, सड़क जाम

प्रखंड के नगडा गांव में मंगलवार को हाइवा की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:05 PM

बालूमाथ. प्रखंड के नगडा गांव में मंगलवार को हाइवा की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर आये और मुआवजा की मांग को लोकर नगड़ा गांव के समीप सड़क जाम कर दी. जाम से सड़क के दोनों छोर पर कोल वाहनों की कतार लग गयी. सीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग भी ठप हो गयी. गाय योगेश्वर यादव की थी. घटना मंगलवार की सुबह को घटी. जाम की सूचना मिलने के बाद बसिया पिकेट प्रभारी संजय चौधरी व जय मां अंबे कंपनी के मैनेजर जामस्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. परिजन एक लाख रुपया मुआवजा मांग रहे थे, जबकि कंपनी के अधिकारी 20 हजार रुपये देने पर अड़े थे. समाचार लिखे जाने तक लोग सड़क पर ही जमे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है