तेतरियाखांड़ कोलियरी में ट्रकों के प्रवेश को लेकर विवाद गहरायाए काम ठप करने की चेतावनी
तेतरियाखांड़ कोलियरी में ट्रकों के प्रवेश को लेकर विवाद गहरायाए काम ठप करने की चेतावनी
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र स्थित सीसीएल की तेतरियाखांड़ कोल परियोजना में ट्रकों के प्रवेश और कोटा निर्धारण को लेकर विवाद एक बार फिर गहरा गया है. शनिवार को स्थानीय ट्रक ओनर एसोसिएशन से जुड़ी गाड़ियों को कोलियरी में प्रवेश से रोकने के विरोध में दर्जनों ट्रक मालिकों ने परियोजना परिसर में जमकर विरोध-प्रदर्शन और हंगामा किया. ट्रक ओनरों का आरोप है कि पूर्व में हुए समझौतों का उल्लंघन कर उनके साथ जोर-जबरदस्ती की जा रही है. प्रशासनिक समझौते के उल्लंघन का आरोप : एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि बालूमाथ सहित लातेहार जिले की कुल 289 गाड़ियां एसोसिएशन के माध्यम से संचालित होती हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में एसडीओ की अध्यक्षता में थाना परिसर में हुई बैठक में यह तय हुआ था कि बसिया पंचायत की 100 और बालूमाथ ट्रक ओनर एसोसिएशन की 35 गाड़ियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा. हालांकि, एसोसिएशन शुरू से ही इस अनुपात का विरोध करता रहा है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से इस निर्धारित कोटे के तहत भी बालूमाथ की गाड़ियों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. संचालन समिति पर पक्षपात का आरोप : अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ट्रकों के प्रवेश की जिम्मेदारी संभाल रही संचालन समिति के सदस्य मंटू साव, राजेश राम और जगरनाथ यादव केवल बसिया पंचायत की गाड़ियों को ही प्रवेश करा रहे हैं. इससे बालूमाथ के ट्रक ओनरों का कोटा खत्म हो जा रहा है और उनकी गाड़ियां पार्किंग में ही खड़ी रह जा रही हैं. आंदोलन की दी चेतावनी : ट्रक ओनरों ने चेतावनी दी कि यदि ट्रकों के प्रवेश में भेदभाव बंद नहीं हुआ और अनुपात के अनुसार कोटा नहीं मिला, तो वे कानून का सहारा लेंगे और कोलियरी में जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे. मौके पर ये थे मौजूद : विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से कमलेश सिंह, दीपू गुप्ता, अजीत कुमार, मो नासिर, मो सिकंदर, मो जुनैद, नागेश्वर यादव, बुटन यादव, त्रिवेणी यादव, लक्ष्मण यादव, नंदकिशोर यादव, सोमर गंझू, शमीम बुलेट, नामेश्वर गुप्ता, महेंद्र ठाकुर, रविंद्र सिंह, चिंकू गुप्ता, मो अताउल्लाह, मो आजम, मुकेश यादव, रवि गंझू, पंकज सिन्हा, मो मुन्ना, मो शाकिब, विनय सिंह, अर्जुन साव, मो जुबैर, मो फिरोज सहित काफी संख्या में ट्रक मालिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
