कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम आज से, आंदोलन की रूपरेखा तय
कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम आज से, आंदोलन की रूपरेखा तय
लातेहार ़ जिला मुख्यालय स्थित परिसदन भवन में शनिवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान जिला सह-प्रभारी अजय नाथ शाहदेव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी ऐतिहासिक और संवैधानिक योजना का नाम बदलकर ””””जीरामजी”””” करना मजदूरों, बेरोजगारों, दलितों और वंचितों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है. श्री शाहदेव ने जोर देकर कहा कि मनरेगा ग्रामीण आजीविका की जीवनरेखा रही है, जिसने करोड़ों परिवारों को रोजगार के साथ समाज में सम्मान दिलाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नाम परिवर्तन के बहाने ग्राम सभा और पंचायतों की शक्ति को कम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. विभेदकारी नीति से बढ़ेगी ग्रामीण असमानता : जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नयी व्यवस्था लागू होने से विकास की प्रक्रिया बाधित होगी. इससे न केवल पंचायतों के चयन में भेदभाव बढ़ेगा, बल्कि फंड का वितरण भी चुनिंदा क्षेत्रों तक सीमित रह जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी नीति को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी. इसी के विरोध में कांग्रेस कार्य समिति ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है और आम जनता से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इस संग्राम में जुड़ने की अपील की है. जनवरी से फरवरी तक चलेगा चरणबद्ध आंदोलन : आंदोलन की विस्तृत जानकारी देते हुए नेताओं ने बताया कि इसकी शुरुआत 11 जनवरी को एक दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध से होगी. इसके पश्चात 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा, जबकि 30 जनवरी को वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना दिया जायेगा. आंदोलन के अगले चरण में 31 जनवरी से छह फरवरी तक जिला स्तरीय धरना और सात से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव का कार्यक्रम निर्धारित है. अंत में 16 से 25 फरवरी तक क्षेत्रीय स्तर पर एआईसीसी की विशाल रैली आयोजित की जायेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, गुंजर उरांव, अनिता देवी, वृंद बिहारी प्रसाद यादव, फूलचंद यादव, अमित यादव, मनोज पासवान, सुरेंद्र उरांव, साजन कुमार, सुरेंद्र भारती, विश्वनाथ पासवान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
