योजनाओं का कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें
योजनाओं का कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें
लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने पेंशन स्वीकृति, भुगतान की स्थिति, लंबित आवेदनों के निष्पादन एवं लाभुकों के आधार व बैंक लिंकिंग से संबंधित विषयों की जानकारी ली. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सभी पात्र लाभुकों को समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने तथा लंबित आवेदनों का निपटारा शीघ्र करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में मानव दिवस, बिरसा हरित ग्राम योजना, जॉब कार्ड वेरीफिकेशन, एरिया ऑफिसर एप, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, एनआरएम एक्सपेंडिचर, सोशल ऑडिट, जिओ टैगिंग तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रखंडवार जानकारी लेते हुए आगामी 15 दिनों में सभी अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि योजनाओं का कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाये, ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से प्राप्त हो. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
