शहर के युवा समाजसेवी ने किया गर्म कपड़ों का वितरण

शहर के युवा समाजसेवी ने किया गर्म कपड़ों का वितरण

By SHAILESH AMBASHTHA | December 8, 2025 8:50 PM

लातेहार ़ जिले में लगातार बढ़ती ठंड के बीच गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए शहर के युवा समाजसेवी भोला प्रसाद ने गर्म कपड़ा का वितरण किया. शहर के शहीद चौक स्थित मुफ्त कपड़ा वितरण केंद्र में श्री प्रसाद कई वर्षों से गर्म कपड़ों का वितरण जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच करते आ रहे हैं. कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्होंने पूरी तैयारी के साथ जरूरतमंदों के लिए स्वेटर, जैकेट, कंबल, शॉल और अन्य गर्म कपड़ों की व्यवस्था लोगों से सहयोग करने के बाद वितरण करते हैं. भोला प्रसाद के इस कार्य की जानकारी मिलने के बाद आसपास के जरूरतमंद लोग श्री प्रसाद के मुफ्त कपड़ा दुकान पहुंच कर अपनी जरूरत के अनुसार कपड़ा लिया. इनमें छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं. भोला प्रसाद ने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि लातेहार में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति ठंड की मार से पीड़ित नहीं हो. हर साल की तरह इस साल भी मैंने मुफ्त कपड़ा दुकान से लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार गर्म कपड़ा देने का अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों के सहयोग से मिले गर्म कपड़ों को इस सर्दी में जरूरत के अनुसार राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेवा करना पुण्य का काम होता है. खास कर सर्दी के महीने में जरूरतमंदों को गर्म कपड़ा देकर उन्हें काफी सुकून मिलता है. उन्होंने समाज के अन्य लोगो से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की ताकि जरूरतमंद लोगों को थोड़ी मदद पहुंचायी जा सके. उनके इस पहल की शहर के लोगों ने काफी सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है