इलाज में विलंब व लापरवाही से प्रसूता की मौत
इलाज में विलंब व लापरवाही से प्रसूता की मौत
लातेहार ़ सदर थाना क्षेत्र के बेंदी पंचायत के ठेकीटांड़ में उपचार में विलंब और कथित लापरवाही के कारण एक प्रसूता की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सात दिसंबर की सुबह 4:00 बजे चिरांगो देवी, पति संदीप उरांव को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. परिजन उसे तुरंत आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेंदी ले गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर वह बंद मिला. संदीप उरांव के अनुसार उन्होंने एएनएम लीलावती कुमारी को फोन किया. इसके बाद एएनएम अपने पति के साथ सुबह 5:00 बजे, लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची. वहां प्रसूता की डिलीवरी करायी गयी, जहां मां और बच्चा दोनों की स्थिति शुरुआती तौर पर ठीक थी. लेकिन दो घंटे बाद एएनएम ने खून की कमी बताकर प्रसूता को लातेहार रेफर कर दिया. लातेहार में देर शाम तक उसका इलाज चलता रहा, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे रांची रिम्स रेफर किया गया. रिम्स पहुंचने से पहले ही चिरांगो देवी की मौत हो गयी. पति संदीप उरांव ने आरोप लगाया कि अस्पताल बंद था और नर्स के अलावा कोई सहयोगी मौजूद नहीं था. नर्स ने अकेले ही प्रसव करवाया और बाद में खून की कमी बताकर रेफर कर दिया. वहीं, एएनएम लीलावती कुमारी का कहना है कि डिलीवरी कराने के बाद खून की कमी स्पष्ट हो गयी थी. महिला का एबी पॉजिटिव ब्लड तुरंत उपलब्ध कराना जरूरी था, इसलिए एक घंटे के भीतर उसे लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही से इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
