क्रिएटिव एकेडमी के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण में जमकर मस्ती की
क्रिएटिव एकेडमी के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण में जमकर मस्ती की
चंदवा़ मेन रोड स्थित गेराज लेन के समीप क्रिएटिव एकेडमी ने छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया. इस दौरान विद्यालय के दर्जनों छात्र–छात्राओं को लातेहार स्थित चिल्ड्रेन पार्क ले जाया गया. जहां बच्चों ने विभिन्न आकर्षक स्थल, झूले, खेल उपकरण और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को कक्षा से बाहर निकलकर सीखने, समझने और समूह में मिलकर गतिविधियां करने का अवसर प्रदान करना था. चिल्ड्रेन पार्क पहुंचते ही बच्चों में उत्साह चरम पर दिखा. उन्होंने पार्क में लगे आधुनिक झूलों का आनंद लिया और शिक्षकों की देखरेख में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया. बच्चों ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद यादगार रहा और उन्हें साथियों के साथ समय बिताने का शानदार मौका मिला. भ्रमण के दौरान स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा. शिक्षकों ने पूरे समय विद्यार्थियों के साथ रहकर उनका मार्गदर्शन किया. विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस तरह का भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे. मौके पर शिक्षक निखिल कुमार, अमृत कौर, खुशी कुमारी, वर्षा कुमारी, राखी दास समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
