शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने अजजा परिवार के रहन-सहन को जाना
जनजातीय दिवस पखवाड़ा को लेकर स्थानीय ग्रीनफील्ड एकेडमी की प्राचार्य अन्नाकुट्टी व निदेशक अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रखंड के जोबिया गांव ले जाया गया
फोटो : 6 चांद 2 : अजजा परिवार के सदस्यों से मिलते विद्वालय के बच्चे. प्रतिनिधि चंदवा. जनजातीय दिवस पखवाड़ा को लेकर स्थानीय ग्रीनफील्ड एकेडमी की प्राचार्य अन्नाकुट्टी व निदेशक अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रखंड के जोबिया गांव ले जाया गया. छात्र-छात्राओं ने जोबिया व आसपास के अन्य गांव में जनजातीय समुदाय के लोगों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति जानी. शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व शिक्षक दिलीप उरांव व शुभम कुमार कर रहे थे. इस दौरान बच्चों ने अजजा समुदाय के लोगों की समृद्ध परंपरा, उनके रीति-रिवाज व संस्कृति को जानने की कोशिश की. बच्चों ने अजजा समुदाय के लोगों से संवाद कर उनके दैनिक जीवन, पारंपरिक घर, वेशभूषा, लोकगीत-नृत्य, हस्तशिल्प व सामाजिक परंपरा की जानकारी ली. इसे कलमबद्ध भी किया. प्रधानाचार्या अन्नाकुट्टी ने कहा कि बच्चों ने अजजा समुदाय के लोगों का रहन-सहन काफी नजदीक से देखा. काफी कुछ अनुभव भी किया. निश्चित ही इससे बच्चों में संस्कृति, सम्मान व जागरूकता की भावना विकसित होगा. भारत की विविधता समझ पायेंगे. निदेशक श्री सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि जनजातीय संस्कृति को समझना व संरक्षित करना हमारी भी जिम्मेवारी है. यह भ्रमण बच्चों के लिये कारगर साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
