अचेतावस्था में मिले बालक की रिम्स में मौत

सदर थाना क्षेत्र के रिचुघूटा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को अहले सुबह अचेत अवस्था में पाये गये छह साल के छात्र कृष्ण कुमार की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | March 25, 2025 8:43 PM

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के रिचुघूटा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को अहले सुबह अचेत अवस्था में पाये गये छह साल के छात्र कृष्ण कुमार की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार डेमू ग्राम निवासी गोपाल सिंह ने रिचुघूटा के खरचा गांव स्थित आदर्श शिशु विद्या मंदिर में अपने पुत्र का कक्षा एक में नामांकन कराया था. कृष्ण कुमार को परिजन छात्रावास में छोड़ कर गये थे. साेमवार की सुबह छात्र अचेतावस्था में रेलवे लाइन के किनारे पाया गया था. इसके बाद स्कूल के संचालक प्रकाश कुमार व परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये थे. वहां से बालक को रिम्स रेफर कर दिया गया था. उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. इस संबंध में रेल थाना बरकाकाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छात्र के परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है