खरवार समाज के उत्थान के लिए एकजुटता का आह्वान

खरवार समाज के उत्थान के लिए एकजुटता का आह्वान

By SHAILESH AMBASHTHA | January 12, 2026 10:47 PM

गारू ़ प्रखंड के डोमाखाड़ स्थित कोयल नदी तट पर सोमवार को खरवार आदिवासी एकता संघ, लातेहार के तत्वावधान में वन भोज सह बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि सुनील सिंह दारोगा ने की. इस मौके पर समाज की एकजुटता और सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गयी. भेदभाव मिटाकर बढ़ायें कदम : बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील सिंह दारोगा ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए आपसी ऊंच-नीच और छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाना अनिवार्य है. जब तक हम संगठित नहीं होंगे, विकास की मुख्यधारा से जुड़ना कठिन होगा. शिक्षक प्रदीप सिंह खरवार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के लोगों को एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनना चाहिए. खरवार समाज अब जागरूक हो चुका है और इसे निरंतर बनाये रखने के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी होगी. भाजपा नेत्री मंजू देवी ने समाज के लोगों से हर क्षेत्र में समर्पण और सद्भावना के साथ कार्य करने की अपील की. उपस्थिति लोग : मौके पर प्रमुख सीता देवी, पूर्व मुखिया ज्ञानमनी देवी, मुखिया अंकित देवी, ग्राम प्रधान नरेश सिंह, कुलदीप सिंह, अमृतेश्वर सिंह, दूधेश्वर सिंह, संजय सिंह, कपिलदेव सिंह, रविंदर सिंह, रामचंद्र सिंह, पटवा सिंह, बालेश्वर सिंह, रघुवर सिंह, जोगिंदर सिंह, प्रमिला देवी, पंकज सिंह, राजेश सिंह, बसंत खरवार, अकलू सिंह, सुधीर सिंह व धनदेव सिंह समेत काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है