बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई पुल-पुलिया दुरुस्त होंगे: विधायक

स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष भारी बारिश के कारण पूरे मनिका विधानसभा क्षेत्र के पुल, पुलिया, सड़क आहार, तालाब, बांध क्षतिग्रस्त हुआ है.

By DEEPAK | August 3, 2025 10:14 PM

बेतला. स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष भारी बारिश के कारण पूरे मनिका विधानसभा क्षेत्र के पुल, पुलिया, सड़क आहार, तालाब, बांध क्षतिग्रस्त हुआ है. इस से करोड़ों रुपये का नुकसान होने की संभावना है. इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है. जल्द ही आपदा प्रबंधन के तहत मरम्मत का काम करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हर एक क्षेत्र में लोगों के द्वारा क्षतिग्रस्त संरचनाओं के बारे में लगातार उन्हें जानकारी दी जा रही है. पूरे मामले को लेकर वह स्वयं ही काफी सक्रिय हैं. पुलिया और सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है इसके निदान के लिए वह काफी चिंतित हैं. वर्तमान समय में भी बारिश हो रही है इसलिए चाह कर भी वैसे क्षतिग्रस्त पुल पुलिया अथवा सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों को धैर्य रखना चाहिए जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जायेगा. मौके पर नसीम अंसारी, सईद अंसारी, समसुल अंसारी सलीम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.जल्द बदलने वाली है पर्यटन के मामले में इलाके की तस्वीर:

विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड वन्य जीव बोर्ड के द्वारा बरवाडीह प्रखंड के पुटवागढ़ में टाइगर सफारी निर्माण की मंजूरी मिलने पर अब इस कार्य को जल्द शुरू होने की संभावना बनी है. यह इलाका पर्यटन के मामले में तो समृद्ध हैं ही टाइगर सफारी इसकी पहचान और अधिक बढ़ायेगा. लोगों को आसानी से बाघ का दीदार हो सकेगा. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार का प्रयास है कि पर्यटकों को अधिक से अधिक कैसे सुविधा दिया जा सके. वह स्वयं भी इस कार्य में लगे हुए हैं. उनका पूरा विधानसभा क्षेत्र पलामू टाइगर रिजर्व के अधीन है. जहां सिर्फ और सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देकर ही राजस्व प्राप्त करने के अलावा लोगों को रोजगार दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है