भाजपा की तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को
प्रखंड भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया
By DEEPAK |
August 8, 2025 9:55 PM
...
बरवाडीह. प्रखंड भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद ने की. मौके पर अतिथियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक की शुरूआत की. मुख्य अतिथि जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि हम वैसे पार्टी के कार्यकर्ता है जो देश हित में कार्य करती है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा निकालना है. प्रखंड में 13 अगस्त को सुबह 9:00 बजे पुराना ब्लॉक परिसर से तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा. जो नगर भ्रमण करते हुए पुन: पुराना ब्लॉक परिसर प्रांगण में समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच में पूरे प्रखंड अंतर्गत सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाएंगे. उन्होंने कहा कि तिरंगा हम सभी की शान है और इस तिरंगा को अपने घरों में लगाकर अपनी शान को बढ़ाएं और पुन: 15 अगस्त को शाम तक सभी उतार दें. बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोगो ने अपने विचार रखे. मौके पर जिप सदस्य कन्हाई सिंह, ईश्वरी सिंह, उपेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र जायसवाल, बंटी ठाकुर, अमरेंद्र रजक, ओम प्रकाश गुप्ता, नंददेव सिंह, मनोज यादव, देवराज तिवारी, दीपक तिवारी, विकास सिंह, पारस जायसवाल, रूपाली देवी, दिलीप पासवान, संजीव कुमार गुप्ता, सतीश यादव व लखपति सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है