अनियंत्रित बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से हुआ घायल

बारियातू-डाढ़ा पथ पर प्रखंड कार्यालय के समीप बुधवार को एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 6:08 PM

फोटो : 19 चांद 2 : घायल युवक. प्रतिनिधि बारियातू. बारियातू-डाढ़ा पथ पर प्रखंड कार्यालय के समीप बुधवार को एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद साल्वे मुखिया राजीव भगत तत्काल घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. घायल युवक की पहचान शत्रुधन लोहरा पिता कुलेश्वर लोहरा (ग्राम टोंटी, बारियातू) के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों व परिजनों ने बताया कि शत्रुधन अपने रिश्तेदार के घर टोंटी से बाइक की मदद से लौट रहा था. उक्त स्थान पर सड़क खराब रहने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गया. मुखिया श्री भगत ने मुखिया संघ की ओर से प्रखंड प्रशासन से यहां सड़क मरम्मत करवाने की अपील की है. ताकि ऐसे दुर्घटनाओं से बचा जा सके. घटना के बाद स्थानीय लोगों में सड़क की खराब स्थिति को लेकर आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से सड़क मरम्मत करने व नियमित पानी छिडकाव कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है