बेलोरो ने बाइक की मारी टक्कर, दंपती व पुत्री घायल

बारियातू प्रखंड के बारिखाप गांव के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया.

By ANUJ SINGH | March 18, 2025 8:16 PM

बालूमाथ. बारियातू प्रखंड के बारिखाप गांव के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार बारियातू के बनवार निवासी सकेंद्र गंझू समेत पत्नी देवंती देवी व पुत्री सपना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉ अलीशा टोप्पो ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार उक्त लोग बाइक पर सवार होकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे. इसी दौरान बोलेरो वाहन ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है