बीडीओ ने की प्रज्ञा केंद्र के संचालकों के साथ बैठक
प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में प्रखंड व पंचायतों में संचालित प्रज्ञा केंद्रों के संचालकों व बीएलइ संचालकों की बैठक हुई. बैठक में जिला मैनेजर अमित कुमार शामिल थे.
बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में प्रखंड व पंचायतों में संचालित प्रज्ञा केंद्रों के संचालकों व बीएलइ संचालकों की बैठक हुई. बैठक में जिला मैनेजर अमित कुमार शामिल थे. बीडीओ ने मंईयां सम्मान योजना पर चर्चा करते हुई अक्टूबर माह के बाद की गयी सभी ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड कॉपी प्रज्ञा केंद्र बीएलइ के पास से संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक या प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने सभी सीएससी संचालकों और बीएलइ को अपने-अपने केंद्रों में कोई भी योजना से संबंधित ऑनलाइन गलत काम नहीं करने की बात कही. बीडीओ ने सभी प्रज्ञा केंद्रों पर नियम संगत काम करते हुई निर्धारित शुल्क ही ग्राहकों से वसूलने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है. सभी को हिदायत दी गयी कि जांच पड़ताल कर ही किसी तरह का फॉर्म अपलोड करें. बैठक में संचालकों को निर्देशित किया गया कि वैसे सभी ग्राहकों को, जिनकी मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं आयी है, जांच के कारण फिलहाल होल्ड पर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
