सरकारी व दान दिये भूमि पर अतिक्रमण रोकने को लेकर सीओ को दिया आवेदन
सरकारी व दान दिये भूमि पर अतिक्रमण रोकने को लेकर सीओ को दिया आवेदन
बारियातू़ झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव ने शनिवार को सरकारी व दान दिये भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए सीओ कोकिला कुमारी को आवेदन सौंपा है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि इन दिनों फुलसू पंचायत सचिवालय व बाजारटांड़ के सरकारी व दान दिये भूमि पर कुछ लोग धड़ल्ले से घर का निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने इसे रोकने की मांग की है. श्री शाहदेव ने इस संबंध में बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने भी पिछले शनिवार को सीओ को आवेदन देकर निर्माण कार्य को रोकने की मांग की थी, पर अंचल कार्यालय द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में रोष है. वहीं कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण करनेवालों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने सीओ से इस दिशा में सार्थक पहल की मांग की है. टीएसपीसी उग्रवादी संगठन से जुड़ा अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
बारियातू़ स्थानीय पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए टीएसपीसी उग्रवादी संगठन से जुड़े एक प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना कांड संख्या 71/2021 के आरोपी पिंटू गंझू पिता स्व कन्हाई गंझू (करमाटांड़, सिमरिया-चतरा) स्थित अपने घर पर रह रहा है. उसपर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था. सूचना के आधार पर तत्काल थाना स्तर पर एक छापामारी दल का गठन किया गया. उसे उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. क्षेत्र में शांति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस हर संभव कार्रवाई कर रही है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एसआइ जितेंद्र कुमार, सुरेश सिंह, छोटू पांडा के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
