शहरवासियों से औरंगा नदी आ कर एक घंटा श्रमदान करने की अपील की

शहरवासियों से औरंगा नदी आ कर एक घंटा श्रमदान करने की अपील की

By SHAILESH AMBASHTHA | October 22, 2025 8:43 PM

लातेहार ़ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 32 वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसएसबी के अधिकारी व जवानों ने बुधवार की सुबह शहर के चटनाही औरंगा नदी स्थित मुख्य छठ घाट में श्रमदान किया. इस मौके पर जवानों ने खुद से नदी की रेत को समतल किया. श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने एसएसबी के जवान व अधिकारियों को धन्यवाद दिया. अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय बुधवार की सुबह औरंगा नदी छठ घाट पहुंचे. उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले वे यहां आये थे. नदी में काफी पानी था, उस समय लग रहा था कि यहां कैसे छठ पूजा होगी. लेकिन समिति के सदस्यों और एसएसबी के जवानों ने मेहनत कर छठ व्रतियों के लिए सूखी जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने औरंगा नदी आ कर कम से कम एक घंटा श्रमदान करने की अपील शहरवासियों से की है. वहीं, थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता और एसआइ कुबेर पोद्दार औरंगा नदी छठ घाट पहुंचे. उन्होंने हर संभव मदद करने की बात समिति से कही. इससे पहले मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, एसपी कुमार गौरव व नगर प्रशासक राजीव रंजन समेत कई अधिकारी औरंगा नदी समेत अन्य छठ घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं. सूर्यनारायण पूजा समिति द्वारा बाइपास चौक से राजहार तक सड़क के दोनों ओर प्रकाश व ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की जायेगी. कई जगहों पर तोरण द्वार एवं पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए औरंगा नदी छठ घाट पर भी प्रकाश एवं अस्थायी स्नानागार की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने नगर वासियों से इस पुनीत कार्य में तन-मन व धन से सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है