महापर्व में व्रतियों के सेवार्थ कई सुविधा उपलब्ध करायेगा अन्नपूर्णा बीज भंडार : मोनी

महापर्व में व्रतियों के सेवार्थ कई सुविधा उपलब्ध करायेगा अन्नपूर्णा बीज भंडार : मोनी

By SHAILESH AMBASHTHA | October 19, 2025 8:09 PM

चंदवा़ लोक आस्था का महापर्व छठ का उमंग दिखने लगा है. बाजार में रौनक बढ़ गयी है. छठ पूजा करनेवाले व्रती व श्रद्धालु पूजा की तैयारी में लग गये हैं. विभिन्न स्वयंसेवी संस्था भी तैयारी में लग गयी है. शहर में संचालित अन्नपूर्णा बीज भंडार भी इस वर्ष व्रतियों के सेवार्थ कई कार्य करेगी. कई सुविधा भी उपलब्ध करायेगी. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अंकित कुमार व सह प्रोपराइटर मोनी गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भी व्रतियों को कई सुविधा देने का प्रयास होगा. पूजन सामग्री पैकेट, ईंख, झोला-थैला व खीर भोजन को लेकर दूध की विशेष व्यवस्था प्रतिष्ठान द्वारा की गयी है. मोनी गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 24 अक्तूबर को 101 व्रतियों को निःशुल्क पूजन सामग्री पैकेट (सफेद एवं लाल गेहूं समेत) उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, 26 अक्तूबर को बुधबाजार स्थित अन्नपूर्णा बीज भंडार परिसर, भुसाड़ नदी छठ घाट व नगर तालाब छठ घाट परिसर में सुबह आठ बजे से निःशुल्क ईंख (केतारी) का वितरण किया जायेगा. इसके अलावे छठ व्रतियों के लिए खीर-भोजन प्रसाद को लेकर पैकेट दूध की भी व्यवस्था करायी गयी है. यह महज 30 रुपये प्रति किग्रा की दर पर उपलब्ध रहेगा. दूध वितरण की व्यवस्था 26 अक्तूबर की सुबह आठ बजे से होगी. उन्हाेंने कहा कि दूध की अग्रिम बुकिंग के लिए अन्नपूर्णा बीज भंडार, सुरभि स्टोर (यूनियन बैंक के समीप), न्यू फैशन मोबाइल (इंदिरा गांधी चौक) व राजलक्ष्मी हार्डवेयर (जिला परिषद मार्केट कॉम्प्लेक्स के सामने) संपर्क किया जा सकता है. बुकिंग 15 अक्तूबर से शुरू है. इसके अलावा 28 अक्तूबर को देवनद तट स्थित छठ घाट पर उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ से पूर्व 201 व्रतियों के बीच विशेष झोला-थैला निःशुल्क वितरित किया जायेगा. श्रीमति गुप्ता ने छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं से इस सहयोग को स्वीकार कर संस्था को सेवा का अवसर देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है