आंगनबाड़ी सेविकाओं को सात माह से भुगतान नहीं

प्रखंड के 127 आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करनेवाली आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को सात माह से मानदेय नहीं मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 6:29 PM

बरवाडीह. प्रखंड के 127 आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करनेवाली आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को सात माह से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनकी होली इस बार फीकी रहने की संभावना है. शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मानदेय भुगतान को लेकर विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह से मुलाकात कर विधायक रामचंद्र सिंह ने इस मामले में पहल करने की मांग की. विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम से बात करते हुए मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जल्द भुगतान कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है