सभी शिकायतों की जांच कराते हुए उसका समाधान किया जायेगा

सभी शिकायतों की जांच कराते हुए उसका समाधान किया जायेगा

By SHAILESH AMBASHTHA | October 24, 2025 8:40 PM

लातेहार ़ जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा. जिले के मनचोटांग गांव के धनकारा पंचायत निवासी सीता देवी ने उपायुक्त के समक्ष अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की मांग की. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 20 सितंबर 2025 को वज्रपात की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद भी वह पूर्ण रूप से कार्य करने में असमर्थ है. उन्होंने बताया कि उनका परिवार पूरी तरह से उन पर ही आश्रित है तथा वे अत्यंत गरीब परिवार से आती है. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से अवैध रूप से निकासी, अतिक्रमण मुक्त कराने, जमीन अधिग्रहण, रोजगार के संबंध में आवेदन आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है