ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.
बरवाडीह. स्थानीय पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी से नशीला पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोटरसाइकिल जब्त की है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पलामू से ब्राउन शुगर लाकर बरवाडीह में बेचने की फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम और थाना प्रभारी अनुप कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम ने कुटमु से बरवाडीह की ओर आ रही काले और नीले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (पंजीयन संख्या JH03N-3359) को रोका. जांच के दौरान चालक से 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर, एक सिल्वर रंग का छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोटरसाइकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान विपिन कुमार (25) पिता स्व. विद्या प्रसाद, ग्राम खुरा बरवाडीह के रूप में हुई है. थाना कांड संख्या 53/25 में सुसंगत धाराओं में दिनांक 28.08.2025 मामला दर्ज किया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी अनुप कुमार, पुअनि सुनील कुमार मंडल, पुअनि. अनुराग कुमार, आरक्षी पिथो सोरेन और आरक्षी अरुण सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
