बरवाडीह में ट्रेन से कटकर युवक का मौत

सीआइसी सेक्शन बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | March 13, 2025 7:16 PM

बरवाडीह. सीआइसी सेक्शन बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक का शव गुरुवार की सुबह छिपादोहर थाना क्षेत्र के हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के पास पाया गया. मृतक की पहचान चुंगरू पंचायत के चहल गांव निवासी दसई सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह (20) के रूप में की गयी. मृतक के पास से मोबाइल और हेहेगड़ा से लातेहार का रेलवे टिकट बरामद किया गया. घटना की सूचना पर मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची. बताया जाता है कि युवक मेला देखकर हेहेगढ़ा से लौट रहा था. संभवत: ट्रेन से उतरने के क्रम में पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंंजन ने बताया कि घटना रात्रि तकरीबन एक बजे की है. आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है