मालगाड़ी की चपेट मे आने से युवक की मौत
बरवाडीह स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया.
बरवाडीह. बरवाडीह स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया. घटना शनिवार को दिन के करीब 12:10 बजे घटी. घटना की जानकारी मिलने पर बरवाडीह स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, रेल चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार साह मौके पर पहुंचे. शव को रेललाइन से बाहर निकाला गया. मृतक युवक की जेब से एक पर्स और एक मोबाइल बरामद किया गया है. पर्स में किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं मिला. आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया की घटना की जानकारी डालटनगंज जीआरपी को दे दी गयी है. जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. स्टेशन में मौजूद कई यात्रियों ने बताया की युवक दो नंबर प्लेटफॉर्म में बैठा था. अचानक दो नंबर प्लेटफॉर्म में बॉक्साइट लदी मालगाड़ी आकर रुकनेवाली थी कि युवक उठा और मालगाड़ी के इंजन की पांचवीं बोगी में जा घुसा. इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
